REET Certificate 2025 (Download Link), Check Validity, PDF Download Link & More

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

REET Certificate 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में पास होने वाले सभी अभ्यर्थी अब रीट सर्टिफिकेट 2025 का इंतजार कर रहे है, इंतजार कर रहे सभी युवा साथियों का बता दें की बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर रीट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है| राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए रीट सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है इसके बिना थर्ड ग्रेड में आवेदन संभव नहीं है|

वें सभी राजस्थान के युवा साथी जो रीट सर्टिफिकेट 2025 को डाउनलोड करना चाहते है उन सभी को हमारे इस लेख को शुरुवात से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए, क्युकी हमने इस लेख में रीट सर्टिफिकेट से जुडी समस्त जानकारी शेयर की गई है सभी उम्मीदवारों के लिए हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर की है की वह किस प्रकार से सेण्टर पर पहुँच कर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है|

REET Certificate 2025 check validity and all details

REET Certificate 2025

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Certificate Download करने के लिए लिंक जून माह के दुसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है| बीएसईआर द्वारा रीट लेवल I और लेवल II पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसम्बर 2024 से शुरू किए गए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी जिसमे करीबन दस लाख तक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था|

REET Result 2025 For Level 1 & 2

बोर्ड द्वारा दस लाख बीएड और बीएसटीसी धारी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2025 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर करवाया गया था| परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न होने के पश्चात रिजल्ट 08 मई 2025 को जारी कर दिया गया है जिसमे करीबन 66 प्रतिशत से अधिक विधार्थी सफल रहे है| लेवल II में केवल 44 प्रतिशत विधार्थी ही परीक्षा क्लियर कर पाएं है|

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विधार्थी अब अपने सर्टिफिकेट का इन्तजार कर रहे है तो उन सभी को बता दूँ की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जून 2025 के दुसरे माह में सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक जारी की जाएगी और सभी केन्द्रों पर ऑफलाइन सर्टिफिकेट जुलाई के प्रथम सप्ताह तक मिलने शुरू हो जाएँगे|

Post NameREET Certificate 2025
Conducted BodyRajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Exam TypePrelims
Exam Full NameRajasthan Teacher Eligibility Test (REET)
StateRajasthan
Exam Date27th & 28th February, 2025
Certificate DownloadSecond Week of 2025 (Expected)
CategoryResult
Official Websitereet2024.co.in

रीट सर्टिफिकेट 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करना होगा|

REET Certificate 2025 Release Date

अभी तक आरबीएसई द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट 2025 घोषित करने की तिथि जारी नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है की जून माह के दुसरे सप्ताह में सर्टिफिकेट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा और इसके पश्चात जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑफलाइन सभी सेण्टर पर आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे| अगर आप भी परीक्षा में उपस्थित हुए थे तो आपको इस लेख को रेगुलर विजिट करना चाहिए ताकि सभी अपडेट सबसे पहले प्राप्त कर सके|

REET 2025 Certificate Validity

रीट सर्टिफिकेट 2025 की वैधता आजीवन है, जिन उम्मीदवारों ने इस बार रीट पास कर ली है उन्हें फिर से परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है| इस सर्टिफिकेट के साथ में सभी अभ्यर्थी जीवनपर्यन्त राजस्थान थर्ड ग्रेड में आवेदन कर सकते है|

REET Certificate 2025 की आवश्यकता क्यों है?

राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाता है जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास में रीट सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है|

REET Certificate Centre List 2025

REET Certificate Centre List 2025 की जानकारी अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है, वैसे पिछली बार की रीट सर्टिफिकेट की बात करे तो वह सबसे पहले ऑनलाइन मोड में जारी किया गया था और उसके पश्चात ऑफलाइन मोड में सभी सेण्टर पर भेजा गया था| रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अपनी परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा और वहां पर निश्चित तिथि अन्तराल में आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा अगर आप वहां पर निर्धारित तिथि के पश्चात अपना दस्तावेज लेने पहुंचेंगे तो आपको वह उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा तो इसका विशेष ध्यान रखिएगा|

How to Download REET Certificate 2025

  1. रीट 2025 के लिए सर्टिफिकेट केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किए जा सकते है|
  2. रीट सर्टिफिकेट 2024-25 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करे|
  3. ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँचने के पश्चात ‘Certificate 2025‘ पर क्लिक करे|
  4. अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, पिताजी का नाम डालकर सबमिट करे|
  5. सभी पास होने वाले विधार्थियों को अपना सर्टिफिकेट देखने को मिलेगा|
  6. सर्टिफिकेट को डाउनलोड करके उसकी दो प्रिंट निकलवा देनी है|
  7. प्रिंट करने के पश्चात उस पर दी गई समस्त जानकारी को सही से पढ़कर फॉर्म को भर देवें, सर्टिफिकेट पर दिए गए एड्रेस को अच्छे से पढ़ लेवें|
  8. रीट सर्टिफिकेट 2025 पर दिए गए एड्रेस पर आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर पहुँचना होगा और इसके पश्चात वहां से आप रीट का ऑफिशियल सर्टिफिकेट ऑफलाइन मोड में प्राप्त कर सकते है|
Certificate DownloadClick here
Official WebsiteClick here

REET Certificate 2025 कब जारी किया जाएगा ?

REET Certificate 2025 जून माह के दुसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है|

Leave a Comment