Anganwadi Worker Vacancy 2024, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Anganwadi Worker Vacancy 2024: आंगनवाडी रिक्रूटमेंट बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 1800 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमे कक्षा दसवीं पास उत्तर प्रदेश की महिलाएँ अपना आवेदन जमा करवा सकती है| ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 है| ऑनलाइन बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in के माध्यम से किये जा सकते है|

Anganwadi Worker Vacancy 2024

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा साथी जिन्होंने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण कर ली है वह काफी समय से आंगनवाडी भर्ती का इन्तजार कर रहे है, अब उन सभी का इन्तजार समाप्त होने वाला है क्युकी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आठ शहरो में लगभा 1800 से अधिक आंगनवाडी में कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिय है जिसमे आप सभी अपना आवेदन 28 अक्टूबर 2024 से पूर्व में अपना आवेदन जमा करवा सकते है|

आप सभी आवेदनकर्ता को बता दू की इस भर्ती में केवल उत्तर प्रदेश की महिला कैंडिडेट ही आवेदन कर सकती है| पुरुष वर्ग के किसी भी कैंडिडेट का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए इस भर्ती में केवल महिलाएँ ही आवेदन करे| आवेदनकर्ता को रिक्त के ग्राम पंचायत वर्ग का निवासी होना अनिवार्य है| उत्तर प्रदेश की वह सभी महिला इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है जिन्होंने इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण कर ली है|

पद का नाम आंगनवाडी में कार्यकर्त्ता
संगठनआंगनवाडी रिक्रूटमेंट बोर्ड उत्तर प्रदेश
पद1800
आवेदन तिथिनोटिफिकेशन जारी करने के बाद
आवेदन प्रकारऑनलाइन
कैटोगरीसरकारी नौकरी
ऑफिशियल वेबसाइटupanganwadibharti.in

उत्तर प्रदेश की समस्त कक्षा दसवीं पास महिलाएँ अपना आवेदन निर्धारित तिथि अन्तराल में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते है|

Anganwadi Worker Vacancy 2024 Notification

आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| उत्तर प्रदेश के आठ शहरो के लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसके बारे में आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी| हमने यहाँ शहर और पदों के आधार पर आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आप भी आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपको हमारा यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए|

Anganwadi Worker Vacancy 2024

आंगनवाडी वर्कर भर्ती 2024 शहर वार पद

आप सभी को बता दू की उत्तर प्रदेश आंगनवाडी रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आठ शहरो के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये गए है जिसमे आपको पंचायत वार पदों की संख्या दी गई है|

हमीरपुर आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
शहर7
गोहांड 20
सरीला 14
सुमेरपुर 26
मौदहा 64
राठ 8
कुरारा 11
मुस्करा14
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

अमेठी आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
भादर27
भेटुआ 25
बहादुरपुर 31
गौरीगंज 43
संग्रामपुर 18
अमेठी 31
जगदीशपुर 59
सिंहपुर 21
शाहगढ़ 27
बजारशुकुल 12
मुसाफिरखाना 48
तिलोई 44
जामों41
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

वाराणासी आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
अराजीलाइन11
बड़ागाँव 04
हरहुआ 40
चोलापुर 07
विद्यापीठ 22
चिरईगाँव 22
पिंडरा 09
सेवापुरी 11
नगरक्षेत्र73
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

कन्नौज आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
तालग्राम9
ग्रामीण 5
छिबरामऊ 11
उमर्दा 64
हसेरन 4
जलालाबाद 27
गुमरापुर 8
सौरिख 4
शहर6
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

झाँसी आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
बबीना 33
बडागांव 12
बामौर 22
बंगरा30
चिरगाँव 42
गुरसरॉय 50
मऊरानीपुर 34
मौठं 20
झाँसी शहर47
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

महोबा आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
कबरई 42
जैतपुर 21
पनवाड़ी 61
चरखारी 29
महोबा शहर03
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

संत कबीर नगर & आगरा आंगनवाडी भर्ती विज्ञापन 2024

परियोजना का नामरिक्त पद
शमसाबाद 24
एत्मादपुर 13
खेरागढ़ 19
बरौली अहीर 33
खंदौली 54
फतेहाबाद 25
सैयां 15
जैतपुर कला 15
बिचपुरी 35
फतेहपुर सिकरी 43
जगनेर 11
बाह 17
किरावली24
अकोला12
आगरा शहर112
पिनाहट17
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के मध्य में निर्धारित की गई है| उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह 1 जुलाई 2024 के अनुसार 18 वर्ष से अधिक की उम्र का होना चाहिए और 35 वर्ष से कम का होना अनिवार्य है| आयु सीमा सम्बन्धित रिज़र्व वर्ग के कैंडिडेट के लिए छुट दी गई है जिसे आप विस्तृत विज्ञापन में देख सकते है|

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष

आवेदन शुल्क

आप सभी को जानकारी काफी ख़ुशी होगी इस भर्ती में आवेदनकर्ता को आवेदन शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है क्युकी प्राधिकरण द्वारा आवेदन नि:शुल्क रखे गए है|

शैक्षणिक योग्यता

किस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के पास में कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होने की मार्कशीट का होना काफी जरुरी है| अगर अभ्यर्थी कक्षा 10वीं भी पास है तो वह उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती 2024 के लिए आवेदन जमा करवा सकते है|

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में किसी भी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा| यह एक डायरेक्ट भर्ती है जिसमे उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा| 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा|

आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करे?

  1. उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती का विज्ञापन आठ जिलो के लिए जारी किया गया है जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट विज्ञापन में देख सकते है|
  2. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले upanganwadibharti.in वेबसाइट पर विजिट करे|
  3. अब आपके सामने “लॉग इन” और “रजिस्ट्रेशन” का विकल्प शो होगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है|
  4. अब आपके सामने निम्न जानकारी पूछी जाएगी (आवेदक का नाम, पिता का नाम, जिला, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, आधार नंबर, ईमेल आईडी)
  5. सभी जानकारी को सही से भर कर आवेदन जमा करवा देवें और आवेदन की प्रिंट अपने पास में सहेज कर रख देवें|

आवेदन फॉर्म शुरू: शुरू

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें

आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है|

1 thought on “Anganwadi Worker Vacancy 2024, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती का नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment