GIC Assistant Manager Vacancy 2024 के 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

GIC Assistant Manager Vacancy 2024: जनरल इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के 110 पदों पर ऑनलाइन भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, अभ्यर्थी जो इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्यता रखते है वह सभी अपना आवेदन इन 110 असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर 04 दिसम्बर, 2024 से कर सकते है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर, 2024 निर्धारित की गई है|

GIC Assistant Manager Vacancy 2024 Notification

भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी) द्वारा भारतीय बेरोजगार महिला और पुरुष कैंडिडेट के लिए 110 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसमे आप सभी अपना आवेदन जमा करवा सकते है| ऑनलाइन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करवाने से पूर्व एक बार आधिकारिक विज्ञप्ति में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया,मासिक वेतन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को देख लेना चाहिए इसके पश्चात ही आवेदन जमा करवाना चाहिए|

भारतीय बेरोजगार युवा साथी भारतीय साधारण बिमा निगम लिमिटेड भर्ती की तैयारी कर रहे है, उन सभी के लिए यह भर्ती परीक्षा एक सुनहरा अवसर है| प्राधिकरण द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर आवेदन लिंक एक्टिवेट कर दी गई है आप सभी अपना आवेदन 19 दिसम्बर, 2024 तक कर सकते है इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा|

उम्मीदवार को आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर विजिट कर विज्ञप्ति को डाउनलोड कर एक बार अवश्य देख लेना चाहिए ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी|

GIC Assistant Manager Vacancy 2024 Notification

gicre.in Assistant Manager Application Form Link 2024

Conducted BodyGeneral Insurance Corporation of India
Post NameAssistant Manager
Vacancy110
Notification Release Date04 December 2024
Application Form04 December 2024 to 19 December 2024
Apply modeOnline
CategoryGovt Jobs
Official Websitegicre.in

GIC Assistant Manager Recruitment 2024 Age Limit

इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य में होनी अनिवार्य है, अगर आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक की है तो ही वह आवेदन कर सकेंगे और आवेदक की आयु सीमा 30 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी आवेदन कर सकते है कुछ आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है|

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष

GIC Assistant Manager Vacancy Eligibility Criteria

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए वह सभी आवेदक अपना आवेदन जमा करवा सकते है जिन्होंने स्नातक में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और क्रांतिकारी के लिए 55 प्रतिशत से अधिक अंक होने अनिवार्य है|

GIC Assistant Manager Bharti 2024 Application Fee

जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, सभी विधार्थी नि:शुल्क आवेदन जमा करवा सकता है आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से आवेदन जमा नहीं करवाया जा सकता है|

GIC Assistant Manager Exam Pattern

अगर अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में चयन प्राप्त करना चाहते है तो उसे परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए अभ्यर्थी सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करते है तो उन्हें परीक्षा में सफलता जरुर मिलेगी|

सामान्य स्ट्रीम के अभ्यर्थियों के लिए

धाराविषयोंअधिकतम अंकप्रश्नों की संख्या
भाग ए(उद्देश्य)उच्चतर क्रम तर्क क्षमता/आलोचनात्मक सोच4040
भाग बी(उद्देश्य)तर्क की परीक्षा2020
अंग्रेजी भाषा की परीक्षा2525
सामान्य जागरूकता की परीक्षा2020
संख्यात्मक योग्यता एवं कंप्यूटर साक्षरता परीक्षण1515
भाग सी (वर्णनात्मक)अंग्रेजी भाषा में परीक्षण – निबंध, सटीक और समझ3003
150123

विशेषज्ञ स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए (मेडिकल के अलावा)

धाराविषयोंअधिकतम अंकप्रश्नों की संख्या
भाग ए(उद्देश्य)प्रासंगिक विषय में तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान परीक्षण4040
भाग बी(उद्देश्य)तर्क की परीक्षा2020
व्याकरण और शब्दावली पर विशेष जोर देने के साथ अंग्रेजी भाषा की परीक्षा।2525
सामान्य जागरूकता की परीक्षा2020
संख्यात्मक योग्यता एवं कंप्यूटर साक्षरता परीक्षण1515
भाग सी (वर्णनात्मक)अंग्रेजी भाषा में परीक्षण – निबंध, सारांश और समझ5003
कुल150123

GIC Assistant Manager Vacancy 2024 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • समूह चर्चा
  • साक्षात्कार
  • चिकित्सा परीक्षण

How to apply GIC Assistant Manager Recruitment 2024

  • आवेदक जो जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर में आवेदन करना चाहते है वह सभी ऑफिशियल वेबसाइट gicre.in पर विजिट करे|
  • कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर “Recruitment of Assistant Mangers | Registration Link” पर क्लिक करे|
  • अभ्यर्थी प्रथम बार आवेदन कर रहे है तो रजिस्ट्रेशन करे और अगर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन कर सकते है|
  • जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर निश्चित तिथि अन्तराल में आवेदन जमा करवा देवें|
ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 में आवेदन कब से कब तक होंगे?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 दिसम्बर, 2024 से शुरू होने वाले है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर, 2024 तक कर सकते है|

Leave a Comment