Rajasthan NHM and RAJMES Vacancy 2025, एनएचएम और राजमेस के 13,398 के पदों पर भर्ती

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan NHM and RAJMES Vacancy 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस) के 13,398 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे राजस्थान के सभी इच्छुक और पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करवा सकते है| राजस्थान एनएचएम और राजमेस में ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से जमा करवा सकते है|

Rajasthan NHM and RAJMES Vacancy 2025 Notification Released

Rajasthan NHM and RAJMES Vacancy 2025 Notification

राजस्थान मेडिकल की तैयारी कर रहे लाखो युवा साथियों के लिए सरकार द्वारा एक बेहतरीन भर्ती का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे राजस्थान राज्य के सभी महिला और पुरुष कैंडिडेट अपना आवेदन जमा करवा सकते है| इस भर्ती में राजस्थान के ही नही अपितु भारत के अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है| अगर आप भी इस भर्ती में अपना आवेदन जमा करवाना चाहते है तो आपको यह लेख पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए इस लेख में Rajasthan NHM and RAJMES Vacacny 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है|

RRB Railway Group D Vacancy 2025

RRC NER Apprentice Vacancy 2025

आरएसएमएसएसबी द्वारा राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के 22 संविदा पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7,828 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 428 सहित कुल 8,256 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है| राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी सविंदा के 7 पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4,850 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 292 पद सहित कुल 5,142 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गई है| जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 निर्धारित की है|

Conducted BodyRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameNational Health Mission & Rajasthan Medical Education Society
Vacancy 13,398
Job LocationRajasthan
StateRajasthan
Application Form18 February 2025 to 19 March 2025
Age Limit21-40 Years
CategoryRajasthan Job
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान के सभी बेरोजगार युवा साथी जो काफी समय से हेल्थ सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे है वह सभी इस भर्ती परीक्षा के लिए अपना आवेदन निर्धारित समय सीमा के अन्दर जमा करवा सकते है, सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से कर सकते है| परीक्षा का आयोजन 02 जून से 13 जून 2025 के मध्य में किया जाएगा|

राजस्थान एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा में राजस्थान के सभी आवेदक अपना आवेदन जमा करवा सकते है| इस भर्ती में आवेदन करने के लिए एक निर्धारित सेवा शुल्क रखी गई है जिसके भुगतान करने के पश्चात ही आवेदन स्वीकार किया जाता है| आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार को ओटीआर करनी होती है उसी का चार्ज लगता है अगर आपने एसएसओ पोर्टल पर ओटीआर कर रखी है तो आवेदन शुल्क का भुगतान नही करना होगा|

जनरल वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए ओटीआर सेवा शुल्क निर्धारित की गई है और अन्य समस्त वर्ग के विधार्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है|

एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 आयु सीमा

इस भर्ती परीक्षा में जो भी आवेदक अपना आवेदन करना चाहते है उनकी आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए विशेष केटेगरी वर्ग के विधार्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छुट दी गई है जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत विज्ञापन पढ़े| आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी|

  • न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष

एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ में अभ्यर्थी के पास सम्बन्धित विभाग में डिग्री कोर्स के साथ में अनुभव होना अनिवार्य है| सभी पद वार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है जिसके बारे में विस्तृत विज्ञप्ति देखे|

एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंटतिथि
आधिकारिक अधिसूचना जारी 28 जनवरी 2025
आवेदन शुरू18 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 मार्च 2025
आवेदन में सुधार तिथि अभी तक जारी नही
परीक्षा तिथि02 जून 2025 से 13 जून 2025

राजस्थान एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 पद वार विवरण

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर रहे है उन्हें सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और राजस्थान चिकित्‍सा शिक्षा सोसाइटी के सभी पद वार विवरण देख लेना चाहिए|

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2025

पदगैर-अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल योगमासिक वेतन
सविंदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी256371263418,900/-
सविंदा नर्स184896194118,900/-
संविदा खंड कार्यक्रम अधिकारी42115316,900/-
संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर1482917713,150/-
कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक144214610400/-
लेखा सहायक2314127216,900/-
फार्मा सहायक4574249916,900/-
सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक5194656511,200/-
सामाजिक कार्यकर्ता6937216,900/-
अस्पताल प्रशासक39054416,900/-
मेडिकल लैब तकनीशियन3951941413,150/-
कम्पाउंडर (आयुर्वेद)2372426116,900/-
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स950710218,900/-
रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता6300363313,150/-
संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक52045622,150/-
ऑडियोलॉजिस्ट29134218,900/-
साइकाइट्रिक केयर नर्स45044918,900/-
फिजियोथेरेपिस्ट सहायक54045818,900/-
वरिष्ठ परामर्शदाता36044016,900/-
बायोमेडिकल इंजीनियर32033516,900/-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता15915913,150/-
संविदा नर्सिंग इंचार्ज040418,900/-
कुल योग78284288256

राजस्थान चिकित्‍सा शिक्षा सोसाइटी वैकेंसी 2025

क्र.सं.पद का नामगैर-अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पदमासिक वेतन
1.संविदा नर्स ग्रेड-2 4224242446618,900/-
2.संविदा लैब टेक्नीशियन 3041732113,150/-
3.संविदा मेडिकल सोशल वर्कर 56046016,900/-
4.संविदा नर्सिंग ट्यूटर 2162424022,150/-
5.संविदा ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरपिस्ट26022818,900/-
6.संविदा बायोमेडिकल इंजीनियर 12011316,900/-
7.संविदा फिजियोथेरपिस्ट 12021418,900/-
कुल योगTotal48502925142

एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

राजस्थान एनएचएम और राजमेस ही नही अपितु अन्य सभी भर्तियो में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विधार्थियों को अपनी तैयारी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार ही करनी चाहिए| अगर आप भी मेडिकल भर्ती में चयन प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपनी तैयारी आधिकारिक सिलेबस के अनुसार जारी रखनी चाहिए|

SubjectsNo. of Questions
General Awareness100
CHO Concerned Subjects100

एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है| लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाता है और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाती है जिसमे सभी चयनित अभ्यर्थियों के नाम शोर्टलिस्टेड किये जाते है|

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

राजस्थान एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करे?

  • उम्मीदवार जो इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहता है वह राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करे|
  • अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर रिक्रूटमेंट/लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करना होगा|
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 की आधिकारिक विज्ञप्ति और आवेदन लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करे|
  • आवेदन करने के लिए आपको एसएसओ पोर्टल की सहायता लेनी होगी|
  • एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करे, इसके पश्चात रिक्रूटमेंट पर क्लिक करे|
  • एनएचएम और राजमेस अप्लाई पर क्लिक कर आवेदन करे पर इससे पहले सत्यापित कर लेवें की आपने ओटीआर कर लिया है|
  • आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात आवेदन की प्रिंट अपने पास सहेज कर रखे|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
पुराना सिलेबसक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

राजस्थान एनएचएम और राजमेस भर्ती 2025 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगे|

एनएचएम और राजमेस भर्ती परीक्षा का आयोजन कब करवाया जाएगा?

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 02 जून 2025 से 13 जून 2025 के मध्य में करवाया जाएगा|

Leave a Comment