Rajasthan PTET Result 2025 (लिंक आउट) पीटीईटी 2 वर्षीय और चार वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स रिजल्ट जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan PTET Result 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) उन सभी उम्मीदवारों के लिए पीटीईटी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है, जिन्होंने प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) परीक्षा 2025 में हिस्सा लिया था| इस परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को बीएड कोर्स के लिए राजस्थान के विभिन्न कॉलेज में एडमिशन प्राप्त होगा| वीएमओयू कोटा द्वारा 02 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसे सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर की सहायता से डाउनलोड कर सकते है|

Rajasthan PTET Result 2025

Rajasthan PTET Result 2025 – Highlight

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान राज्य में बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन पीटीईटी 2025 के आवेदन आमंत्रित किए गए थे| दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च 2025 से शुरू कर दिए गए थे और अंतिम तिथि 05 मई 2025 रखी गई थी| चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्से के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 मई 2025 से शुरू किए गए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 रखी गई थी|

PTET Admit Card 2025

ऑनलाइन आवेदा समाप्ति के पश्चात बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियो में आयोजित किया गया था| परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक होने के पश्चात से ही उम्मीदवार अपने परिणाम का इन्तजार कर रहे है| पीटीईटी दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटिग्रेटेड परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 02 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है जिसे आप बड़ी ही सरलता से डाउनलोड कर सकते है|

Post NameRajasthan PTET Result 2025
Conducted BodyVardhman Mahaveer Open University Kota
Exam TypeEntrance
Session2025
Exam Date15th June 2025
Result Release Date02nd July 2025 (Released)
CategoryResult
Official Websiteptetvmoukota2025.in

VMOU Kota PTET Result 2025 Direct Link

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन रिजल्ट 02 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है| परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाने वाले सभी कैंडिडेट अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की सहायता से अपने परिणाम की जांच कर सकते है| सभी कैंडिडेट को बता दूँ की रिजल्ट की जांच केवल ऑनलाइन माध्यम से ही की जा सकती है, अगर आप रिजल्ट की जांच करना चाहते है तो निचे दी गई डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट की जांच कर सकते है|

  • https://ptetvmoukota2025.com/

ptetvmoukota2025.in PTET 2025 Cut Off Marks

जो उम्मीदवार राजस्थान प्रीटीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 की एक सटीक कट ऑफ मार्क्स का इन्तजार कर रहे है, उन सभी के लिए निचे दी गई कट ऑफ मार्क्स काफी ज्यादा मददगार शाबित होने वाले है क्युकी निचे दी गई कट ऑफ एक सर्वे के अनुसार तैयार की गई है| गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कट ऑफ काफी कम रही है|

CategoryExpected Cut-off Marks (2 Year)Expected Cut-off Marks (4 Year)
General340 – 350300 – 310
OBC330 – 340295 – 305
SC270 – 280250 – 260
ST280 – 290260-270
EWS300 – 310280-290

राजस्थान पीटीईटी 2025 प्रीवियस ईयर कट ऑफ मार्क्स

CategoryExpected Cut-off Marks (2 Year)Expected Cut-off Marks (4 Year)
General350 – 360320 – 330
OBC340 – 350310 – 315
SC280 – 290260 – 270
ST290 – 300270 – 280
EWS310 – 320290 – 300

How to Download Rajasthan PTET Result 2025

  1. राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करे|
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको दो कोर्स का आप्शन देखने को मिलेगा, जिसमे आप जिस कोर्स का रिजल्ट का रिजल्ट चेक करना चाहते उस पर क्लिक करे|
  3. अब आपको नवीनतम स्क्रीन में ‘Rajasthan PTET Result 2025‘ पर क्लिक करे|
  4. अब अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करे|
  5. अगर रोल नंबर पता है तो नाम से भी रिजल्ट की जांच कर सकते है, जिसके लिए आपको रिजल्ट पेज में नाम वार रिजल्ट पर क्लिक करना होगा|
  6. रिजल्ट आपको सभी जानकारी सही से फिल करने के पश्चात देखने को मिलेगा|
पीटीईटी 2025 रिजल्ट लिंकक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?

राजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट 02 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है|

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की परीक्षा तिथि क्या थी?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून, 2025 को किया गया था|

क्या में अपना पीटीईटी 2025 का रिजल्ट अपने नाम से देख सकता हूँ?

जी हाँ, अपने नाम से पीटीईटी का रिजल्ट चेक कर सकते है|

पीटीईटी 2025 में कितने नंबर से ऊपर अंक वालो का सिलेक्शन होगा?

इस परीक्षा में कॉलेज प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार 350 से अधिक अंक प्राप्त करता है तो वह सेफ मेहसूस कर सकता है|

Leave a Comment