REET Certificate 2025, राजस्थान रीट सर्टिफिकेट जारी यहाँ से करे डाउनलोड

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

REET Certificate 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवार अपना रीट परीक्षा का सर्टिफिकेट 27 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकते है| रीट सर्टिफिकेट उन सभी विद्यार्थियों को मिलने वाला है जिन्होंने 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा निर्धारित कट-ऑफ मार्क्स से ऊपर अंक प्राप्त कर चुके है| कैंडिडेट रीट सर्टिफिकेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड कर सकते है, सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी|

वें सभी उम्मीदवार जो रीट सर्टिफिकेट 2025 का इतंजार का रहे है उन सभी का इन्तजार अब समाप्त होने वाला है क्युकी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में सफल रहे कैंडिडेट के लिए प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए है| यह लेख उन सभी के लिए काफी ज्यादा जरुरी है जो रीट परीक्षा में पास हो गए है, हमने इस लेख में REET Certificate 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसे पढने के पश्चात आप आसानी से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है|

REET Certificate 2025 Released

REET Certificate 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर करवाया गया था, जिसमे लेवल 1 और लेवल 2 के करीबन नौ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे| बोर्ड ने 08 मई 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमे सभी सफल होने वाले उम्मीदवार सर्टिफिकेट का इन्तजार कर रहे है|

REET Admit Card 2025 

REET Result 2025 For Level 1 & 2 

बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के पश्चात ही सभी पास होने वाले छात्रों के लिए सर्टिफिकेट तैयारी में लग गया था, बोर्ड द्वारा 27 जुलाई 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रीट सर्टिफिकेट जारी कर दिया| जिन उम्मीदवारों ने रीट सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर लिया है वह सभी अब अपने ऑफलाइन सर्टिफिकेट का इन्तजार कर रहे है तो उन सभी को बता दूँ की वह अपने स्थानीय जिलो के सेण्टर से 5 जुलाई 2025 के पश्चात से ऑफलाइन रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है|

Post NameREET Certificate 2025
Conducted BodyBoard of Secondary Education (BSER)
Exam TypePrelims (Qualifying)
StateRajasthan
REET Certificate Release DateJune 27th, 2025
CategoryResult
Official Webistereet2024.co.in

रीट सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे प्राप्त करे?

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेवें|

ऑनलाइन सर्टिफिकेट में आपको वितरण सेण्टर का पता मिलेगा|

वितरण सेंटर के पते पर आपको 05 जुलाई 2025 के बाद में पहुँचना है| (क्युकी ऑफलाइन सर्टिफिकेट 05 जुलाई 2025 के पश्चात में मिलेगें)

अगर आप किसी कारण वश अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए नहीं पहुँच सकते है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है आप अपने किसी भी पहचान के लोगो से सर्टिफिकेट को मंगवा सकते है|

अगर आप किसी अन्य के साथ में सर्टिफिकेट मंगवाते है तो आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट पर आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा उसमे उस व्यक्ति के बारे में जानकारी भरनी जिसके साथ आप सर्टिफिकेट मंगवाने वाले है, और साथ में उसका एक डॉक्यूमेंट प्रूफ भी लगाना होगा|

सभी दस्तावेज के साथ में आपको वितरण केंद्र पर पहुँचना है और वहां से सर्टिफिकेट प्राप्त करना है|

नोट: अगर आपको अभी भी रीट ऑफलाइन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करना है इससे जुड़े सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है आपकी पूरी मदद करेंगे|

REET 2025 Important Dates

EventDate
Official NotificationDecember 12th, 2025
Online Application Form StarDecember 16th, 2025
Application Form Last DateJanuary 15th, 2025
Admit CardFebruary 20th, 2025
Exam DateFebruary 27th & 28th, 2025
Official Answer KeyMarch 25th, 2025
ResultMay 8th, 2025
Certificate ReleaseJune 27th, 2025
Offline CertificateAfter July 5th, 2025

How to Download REET Certificate 2025

रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए हमने कुछ यहाँ आसान स्टेप्स बताए है जिसे आप फॉलो कर आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है|

  1. राजस्थान अध्यापक पात्रता सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करे|
  2. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट होमपेज पर “REET 2024 Certificate” पर क्लिक करे|
  3. अब अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करे और सबमिट करे|
  4. नवीनतम स्क्रीन में आपको रीट सर्टिफिकेट देखने को मिलेगा, जिसमे आपको सेण्टर का नाम मिलेगा|
  5. उस सेण्टर पर आपको 5 जुलाई 2025 के पश्चात से सर्टिफिकेट मिलना शुरू हो जाएगा|
  6. आप ऑफलाइन मोड में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है|
REET Certificate Release Date27 June 2025
REET Certificate 2025Download from here
REET Level 1 and 2 Result 2025View from here
Official WebsiteClick Here

रीट परीक्षा 2025 के सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?

रीट परीक्षा 2025 के सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको reet2024.co.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा|

रीट परीक्षा 2025 को पास करने के लिए न्यूनतम अंक कितने चाहिए?

रीट परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60%, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 55% (नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्कश 55 % है तथा टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 36% से अधिक अंक चाहिए), समस्त श्रेणी में विधवा महिलाएँ, भुत पूर्व सैनिक को पास करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40% से अधिक अंक की आवश्यकता होती है|

REET Certificate 2025 कैसे मिलेगा?

REET Certificate 2025 ऑफलाइन माध्यम से जिला सेण्टर पर मिलेगा|

REET 2025 Certificate Validity

रीट सर्टिफिकेट 2025 की वैधता आजीवन है, जिन उम्मीदवारों ने इस बार रीट पास कर ली है उन्हें फिर से परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है| इस सर्टिफिकेट के साथ में सभी अभ्यर्थी जीवनपर्यन्त राजस्थान थर्ड ग्रेड में आवेदन कर सकते है|

REET Certificate 2025 की आवश्यकता क्यों है?

राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाता है जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास में रीट सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है|

REET Certificate Centre List 2025?

REET Certificate Centre List 2025 की जानकारी अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है, वैसे पिछली बार की रीट सर्टिफिकेट की बात करे तो वह सबसे पहले ऑनलाइन मोड में जारी किया गया था और उसके पश्चात ऑफलाइन मोड में सभी सेण्टर पर भेजा गया था| रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अपनी परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा और वहां पर निश्चित तिथि अन्तराल में आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा अगर आप वहां पर निर्धारित तिथि के पश्चात अपना दस्तावेज लेने पहुंचेंगे तो आपको वह उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा तो इसका विशेष ध्यान रखिएगा|

Leave a Comment