Telangana Government Jobs 2025 (ऑनलाइन & ऑफलाइन), सभी जानकारी यहाँ देखे

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Telangana Government Jobs 2025: तेलंगाना राज्य में प्रतिवर्ष करीबन पंचास हजार से भी अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है, सभी कैंडिडेट अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करवाते है| सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारी योजनाए चलाई है जिससे राज्य में शिक्षा के स्तर में और भी ज्यादा वृद्दि की जा सके, सरकार द्वारा निजी और सरकारी स्कूल ओपन किए है जिसमे शिक्षा के साथ में रोजगार के अवसर भी प्रदान किए है|

राज्य में बेरोजगार प्रतिदिन नवीनतम नौकरियों की तलाश में रहते है, राज्य में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही प्रकार की भर्तियो के आवेदन आमंत्रित किए जाते है| सभी भर्तियो की जानकारी न्यूज़ पेपर के माध्यम से मिल जाती है लेकिन आज के इन्टरनेट ज़माने में बहुत कम ऐसे अभ्यर्थी जो न्यूज़ पेपर में जॉब की तलाश करे| अधिकतर अभ्यर्थी इन्टरनेट के माध्यम सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करते है ऐसे में हमें यह लेख तैयार कर दिया है ताकि आप सभी विधार्थियों को Telangana Government Jobs के साथ में प्राइवेट जॉब्स की जानकारी भी उपलब्ध करवा सकूं|

हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा तेलंगाना इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर & फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशन और तेलंगाना बोर्ड ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन विभागों को परीक्षाओ का आयोजन करवाने की जिम्मेदारी दी गई है जो हर वर्ष राज्य में अभ्यर्थियों के लिए नवीनतम रोजगार के अवसर पैदा करते है|

हर वर्ष विधार्थी तेलंगाना इंजीनियरिंग, कृषि और फ़ार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TG EAPCET,) तेलंगाना पीसीएस परीक्षा तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा और टीएसपीएससी ग्रुप 1 परीक्षा की तैयारी करने वाले विधार्थी यहाँ पर सभी जॉब्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Telangana Government Jobs 2025

भर्ती का नामआवेदन शुरूअंतिम तिथिस्थिति
तेलंगाना उच्च न्यायालय भर्ती 202508 जनवरी 202531 जनवरी 2025चालू
एमएचएसआरबी फार्मासिस्ट भर्ती 202405 अक्टूबर 202421 अक्टूबर 2024बंद
एमएचएसआरबी स्टाफ नर्स भर्ती 202428 सितम्बर 202414 अक्टूबर 2024बंद
एमएचएसआरबी लैब तकनीशियन भर्ती 202421 सितम्बर 202405 अक्टूबर 2024बंद
टीएस एसईटी 2024 ऑनलाइन फॉर्म14 मई 202402 जुलाई 2024बंद
टीएस टीईटी 2024 ऑनलाइन फॉर्म27 मार्च 202420 अप्रैल 2024बंद
टीएसपीएससी ग्रुप 1 पद रिक्ति 202423 फरवरी 202414 मार्च 2024बंद

Telangana New & Upcoming vacancy 2025

तेलंगाना राज्य में हर वर्ष बहुत सारी भर्तियो की विज्ञप्ति जारी की जाती है, जिसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग द्वारा न्यूज़ पेपर में शेयर की जाती है लेकिन आज के इन्टरनेट ज़माने में न्यूज़ पेपर बहुत ही कम युवा साथी पढ़ते है तो उन्हें उस भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी नही होती है और वह आवेदन करने से वंचित रह जाते है| इन सभी महत्वपूर्ण बातो का विशेष ध्यान में रखते हुए हमने यह लेख तैयार की किया है जिसमे सभी तेलंगाना राज्य की समस्त भर्तियो की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी|

Telangana Government Jobs 2025

तेलंगाना राज्य में रोजगार प्राप्त करने वाले युवा साथी इस लेख के माध्यम से नवीनतम भर्तियो की जानकारी प्राप्त कर सकते है| विधार्थी जो इस वर्ष सरकारी नौकरी की तलाश में है और अभी भी तैयारी कर रहे है वह इस लेख को अपने फ़ोन/कंप्यूटर में सेव कर सकते है ताकि यहाँ से आपको नवीनतम भर्तियो की जानकारी मिल सके|

Telangana District Wise Vacancy 2025

◉ जयशंकर भूपालपल्ली◉ जोगुलम्बा गडवाल◉ जांगोअन
◉ आदिलाबाद◉ कामारेड्डी◉ करीमनगर
◉ भद्राद्री कोठागुडेम◉ कुमुराम भीम आसिफाबाद◉ Jagtial
◉ हनुमानकोंडा◉ महबुबाबाद◉ खम्माम
◉ हैदराबाद◉ मेडक◉ मेडचल मलकाजगिरी
◉ नारायणपेट◉ नगरकुरनूल◉ नलगोंडा
◉ महबूबनगर◉ रंगा रेड्डी◉ मुलुगु
◉ Mancherial◉ संगारेड्डी◉ विकाराबाद
◉ निर्मल◉ सिद्दीपेट◉ सूर्यापेट
◉ निजामाबाद◉ वानापर्थी◉ वारंगल
◉ पेद्दापल्ली◉ यदाद्रि भुवनागिरी◉ राजन्ना सिरसिला

तेलंगाना सरकारी नौकरी पोर्टल

भर्ती बोर्ड का नाम ऑफिशियल लिंक
तेलंगाना इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर & फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्टक्लिक हियर
तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशनक्लिक हियर
तेलंगाना बोर्ड ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशनक्लिक हियर

तेलंगाना की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षा

  • तेलंगाना इंजीनियरिंग, कृषि और फ़ार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TG EAPCET)
  • तेलंगाना पीसीएस परीक्षा
  • तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा
  • टीएसपीएससी ग्रुप 1 परीक्षा

How to Apply Telangana Government Jobs 2025

जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उससे समबन्धित आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|

ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करे|

अभ्यर्थी अब पद का चयन करे और आवेदन करे पर क्लिक करे|

आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी को सही से फिल कर देवें|

क्या मुझे तेलंगाना राज्य की समस्त जानकारी क्वालिटी क्लासेज के माध्यम से मिल सकती है?

जी हाँ आप तेलंगाना की समस्त जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है|

Leave a Comment