ISRO HSFC Vacancy 2024, इसरो मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र भर्ती नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

ISRO HSFC Vacancy 2024: भारतीय स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन द्वारा समानव अन्तरिक्ष उडान केंद्र में 99 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| एचएसएफसी भर्ती में भारतीय महिला और पुरुष दोनों वर्ग के कैंडिडेट अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते है| हम आपको सबको पहले ही बता देवें की यह भर्ती अस्थाई भर्ती है| इस भर्ती परीक्षा के लिए वह सभी अपना आवेदन जमा करवा सकते है जो निम्न पदों के लिए पात्रता रखते है| इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है, जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है वह अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन जमा करवा देवें|

ISRO HSFC Vacancy 2024

ईसरो द्वारा समानव अन्तरिक्ष उड़ान केंद्र के विभिन्न पदों के लिए अस्थायी पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है जिसमे सभी कैंडिडेट अपना आवेदन 13 सितम्बर, 2024 से कर सकते है| ईसरो द्वारा चिकित्सा अधिकारी, वैज्ञानिक, तकनिकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन-बी, नक्शान्विज-बी, राजभाषा सहायक के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन विज्ञप्ति जारी कर दि गई है जिसमे सभी आवेदक अपना आवेदन जमा करवाएँ|

ईसरो द्वारा सभी अभ्यर्थियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है की आवेदनकर्ता किसी भी प्रकार से ईसरो में नौकरी प्राप्त करने के फर्जी नियुक्ति प्रस्ताव पर विश्वास न करे केवल ऑफिशियल विज्ञप्ति को पढ़कर ही अपना आवेदन जमा करवाए| कैंडिडेट जो इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य है वही सभी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखकर अपना आवेदन जमा करवाए| हमने इस लेख में ईसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 के बार में आवेदन करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप सभी के साथ शेयर की है|

ISRO HSFC Vacancy 2024 Overview

Post nameISRO HSFC
Conducted bodyIndian Space Research Organisation
Total Vacancy99
Job locationIndia
Application Form13 September to 9 October, 2024
CategoryGovt Jobs
Official Websiteisro.gov.in

ISRO HSFC Vacancy 2024 Notification

ईसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 09 अक्टूबर निर्धारित की गई है| इस भर्ती में इच्छुक और पात्रता रखने वाले सभी आवेदकों अपना आवेदन जमा करवाना चाहिए क्युकी इस भर्ती में मासिक वेतन 35,550 रुपए से 84,610 रुपए तक का मिलता है| इस भर्ती परीक्षा में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसे उन्हें गवाना नहीं चाहिए| कैंडिडेट जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक की है वह सभी इस भर्ती के लिए पात्र है|

ISRO HSFC Vacancy 2024 नोटिफिकेशन जारी आवेदन 19 सितम्बर से शुरू

ईसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए| ईसरो द्वारा जारी भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसके बारे में हमने यहाँ जानकारी शेयर की है|

पद का नामन्युनतम आयु सीमअधिकतम आयु सीमा
चिकित्सा अधिकारी (एस.सी. और एस.डी.) 18-35 18 वर्ष35 वर्ष
वैज्ञानिक/अभियंता 18-30 18 वर्ष30 वर्ष
तकनीकी सहायक 18-35 18 वर्ष35 वर्ष
वैज्ञानिक सहायक 18-3518 वर्ष35 वर्ष
तकनीशियन-बी 18-35 18 वर्ष35 वर्ष
नक्शानविज-बी 18-35 18 वर्ष35 वर्ष
राजभाषा सहायक 18-2818 वर्ष28 वर्ष

आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को भारतीय संविधान के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट दी गई है जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ईसरो द्वारा जारी विज्ञप्ति का आधिकारिक नोटिस पढ़ना चाहिए|

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा| पद कोड 01-14 के लिए 250 रुपए की गैर-वापसी आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है हालाँकि शुरुवात में आवेदन करते समय सभी कैंडिडेट को प्रोसेसिंग शुल्क 750 रुपए का भुगतान करना अनिवार्य है हालाँकि प्रोसेसिंग शुल्क उन अभ्यर्थियों को वापिस किया जाएगा जिन्हें आवेदन शुल्क भुगतान में छुट दी गई है, ऐसे कैंडिडेट को पूरी 750 रुपए की फीस रिफंड कर दी जाएगी जो भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यू.बी.डी, महिला कैंडिडेट हो और अन्य सभी आवेदकों को 500 रुपए का रिफंड किया जाएगा|

पद कोड 15-26 के सभी कैंडिडेट को 100 गैर-वापसी शुल्क निर्धारित की गई है और प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में सभी से 500 रुपए का भुगतान करना होगा| 500 रुपए फीस का रिफंड आरक्षित वर्ग, महिला, भुतपूर्व सैनिक को किया जाएगा और अन्य सभी कैंडिडेट को 400 रुपए का रिफंड प्राप्त होगा| आवेदा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड इन्टरनेट बैंकिंग, एकीकृत भुगतान इंटरफेस, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा|

ईसरो एचएसएफसी में आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गई है| ऑनलाइन आवेदन बोर्ड द्वारा 19 सितम्बर से 09 अक्टूबर, 2024 तक आमंत्रित किये गए है जिसमे सभी पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन अवश्य करे| आवेदन अंतिम तिथि 09 अक्टूबर से पूर्व ही जमा करवा देवें अन्यथा बाद में किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता है|

शैक्षणिक योग्यता और कुल रिक्तियां

यहाँ सभी विभागों के रिक्तियों के बारे में हमने जानकारी शेयर की है-

चिकित्सा अधिकारी के विभिन्न पद

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
विमानन चिकत्सा 01किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एम.बी.बी.एस की डिग्री होना अनिवार्य है और साथ में यूनिवर्सिटी से एविएशन मेडिसिन में दो वर्ष तक का न्यूनतम अनुभव प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
खेल चिकित्सा 01एम.बी.बी.एस डिग्री और दो वर्षीय खेल चिकत्सा अनुभव प्रमाण पत्र|
चिकित्सा अधिकारी 01एमबीबीएस और 2 वर्ष का अनुभव संरचनात्मक डिजाईन 01 किसी भी विषय से बीटेक या बी.ई योग्यता प्रमंत पत्र|

वैज्ञानिक/ अभियंता एस.सी.

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 02बीटेक या बी.ई के साथ में इंस्ट्रूमेंटेशन में एम.टेक
सुरक्षा/विश्वसनीयता इंजीनियरिंग 01बीटेक बी.ई के साथ में सुरक्षा इंजीनियरिंग में एम टेक
औद्योगिक उत्पादन 03बीटेक/बी.ई के साथ में औद्योगिक प्रबंधन में एमटेक
सुरक्षा /औद्योगिक सुरक्षा 02बी.ई/ बीटेक के साथ में सुरक्षा में एमटेक
तापीय (थर्मल) इंजीनियरिंग 01बी.ई./बीटेक+थर्मल इंजीनियरिंग में एम.ई/एमटेक

तकनिकी सहायक

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
मेकैनिकल 13किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेकैनिक इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा कोर्स
इलेक्ट्रॉनिक 11इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा
इलेक्ट्रिकल 02इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा
फोटोग्राफी 02फोटोग्राफी में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा
सूक्ष्मजीवविज्ञान 01सूक्ष्मजीवविज्ञान में प्रथम श्रेणी स्नातक (बीएससी)

वैज्ञानिक सहायक

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
फिटर 22 मैट्रिक में उत्तीर्ण+फिटर से आई.टी.आई|

तकनीशियन-बी

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
इलेक्ट्रोनिक मेकैनिक 12इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक से आई.टी.आई
वातानुकूलन (ए.सी.) 01वातानुकूलन एसी और रेफ्रिजरेशन ट्रेड से आई.टी.आई
वेल्डर 02वेल्डर ट्रेड में आई.टी.आई
मशीनिस्ट 01मशीनिस्ट ट्रेड में आई.टी.आई
इलेक्ट्रिकल 03इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आई.टी.आई
टर्नर 01टर्नर ट्रेड में आई.टी.आई
ग्राइंडर01ग्राइंडर ट्रेड में आई.टीआई

नक्शानवीज-बी

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
नक्शानवीज-मेकैनिकल 09मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य और नक्शानवीज में आई.टी.आई
नक्शानवीज-निर्माण 04मैट्रिक कक्षा में उत्तीर्ण + नक्शानवीज-निर्माण ट्रेड में आई.टी.आई

सहायक राजभाषा

पद का नामपदक्वालिफिकेशन
राजभाषा सहायक 05स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक या फिर 10-पॉइंट स्केल पर 6.32 का सिजिपिए

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा: ईसरो द्वारा विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे सर्वाधिक और कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है|
  • स्किल टेस्ट या इंटरव्यू: लिखित परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसमे आपके स्किल के बारे में अधिकारी आपसे सवाल करेंगे जिसका जवाब आपको देना होगा|
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर प्राप्त अंको के बेस पर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है|
  • मेडिकल टेस्ट: सभी कैंडिडेट को बता दू की मेडिकल टेस्ट इस चयन प्रक्रिया की सबसे अंतिम कड़ी है जिसमे आवेदक के स्वास्थ्य की जांच की जाती है|

ईसरो एचएसएफसी वैकेंसी 2024 में आवेदन कैसे करे?

  1. उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए अपना आवेदन जमा करवाना चाहते है वह सबसे पहले पात्रता मानदण्ड के बारे में अवश्य देख लेवें|
  2. ईसरो एचएसएफसी में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर विजिट करे|
  3. उम्मीदवार ईसरो के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँचने के बाद “Current Opportunities” पर क्लिक करे| ऑनलाइन आवेदन 19 सितम्बर से 09 अक्टूबर 2024 के मध्य में ही उपलब्ध रहेंगे|
  4. अब अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से लॉग इन करना होगा|
  5. कैंडिडेट को बता दू की आवेदन करते समय ई-मेल आईडी को सही और अनिवार्य रूप से दिया होना अनिवार्य है क्युकी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड ई-मेल के माध्यम से भेजे जाते है|
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन को जमा करवा देवे और प्रिंट ले कर अपने पास सहेज कर रखे|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

ईसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

ईसरो एचएसएफसी भर्ती 2024 के आवेदन 19 सितम्बर, 2024 से शुरू होंगे|

1 thought on “ISRO HSFC Vacancy 2024, इसरो मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र भर्ती नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment