ITBP Inspector Vacancy 2024 (नोटिफिकेशन), शैक्षणिक योग्यता, पद

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

ITBP Inspector Vacancy 2024: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स द्वारा इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिय गया है जिसमे सभी भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करवा सकते है| इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन 10 दिसम्बर 2024 से शुरू होंगे जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2025 है|

ITBP Inspector Vacancy 2024 Highlight

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स द्वारा पात्रता रखने वाले भारतीय महिला और पुरुष कैंडिडेट के लिए लिए इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) में जनरल सर्विस, ग्रुप B नॉन-gazetted (नॉन-मिनिस्टीरियल) के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए है| इस भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले सभी विधार्थियों को मासिक पे स्केल-7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी| भारतीय महिला और पुरुष वर्ग के सभी अभ्यर्थी अगर योग्यता रखते है तो वह इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करवा सकते है|

आईटीबीपी इंस्पेक्टर भर्ती के लिए वह सभी आवेदन अवश्य जमा करवाए जो वर्तमान में बेरोजगार है और काफी समय से बॉर्डर फाॅर्स ज्वाइन करना चाहते है| अगर आप भी इंस्पेक्टर पद के लिए तैयारी कर रहे है तो यह भर्ती परीक्षा आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमे आप आवेदन जमा करवा सकते है| ऑनलाइन आवेदन 10 दिसम्बर 2024 से होने वाले है तो सभी पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करवा देवें|

भारत में वर्तमान समय में बेरोजगारी की संख्या में वृद्धि होती जा रही है ऐसे में सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन तो करवाया जा रहा है लेकिन जनसख्या वृद्धि की वजह से बेरोजगार की संख्या और तेजी से बढ़ रही है अगर आप के पास में भी जॉब नहीं है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन अवश्य जमा करवा देवें|

Post NameInspector Hindi Translator
Conducted BodyIndo-Tibetan Boarder Police Force
Total Post15
Application Form10 December 2024 to 08 January 2025
CategoryGovt Jobs
Official Websiterecruitment.itbpolice.nic.in

सभी इच्छुक और पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से कर सकते है| ऑनलाइन आवेदन 10 दिसम्बर से शुरू होंगे ज्यादा जानकारी के आधिकारिक विज्ञप्ति पढ़े|

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य में होनी अनिवार्य है अगर आवेदक की आयु सीमा 18 से कम है तो वह आवेदन नहीं कर सकेगा और 30 से ऊपर है तो भी वह आवेदन नहीं कर सकेगा| आप सभी को बता दूँ की आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18-30 के अन्दर होनी चाहिए|

ITBP Inspector Vacancy 2024 Notification

आवेदक की आयु सीमा की गणना 8 दिसम्बर 2024 के अनुसार की जाएगी और सभी रिजर्व केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छुट दी गई है जिसकी जानकारी आईटीबीपीद्वारा आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है|

आवेदन शुल्क

आवेदक जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले है उनके लिए एक फिक्स आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है हालंकि कुछ वर्ग के विधार्थियों के लिए नि:शुल्क आवेदन प्रोसेस का उपयोग किया गया है| इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 200 रुपए की आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है और महिला सहित अन्य समस्त केटेगरी के कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क निर्धारति नहीं की गई है|

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक जिन्होंने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हिंदी और अंग्रेजी विषय से मास्टर कोर्स (डिग्री) कर रखी है वह सभी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े|

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात किया जाएगा| इस भर्ती में चयन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट को पास करना होगा इसके बाद लिखित परीक्षा को पास करना होगा इसके बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने के पश्चात आपके दस्तावेजो की जांच की जाएगी|

आईटीबीपी इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करे?

  • आवेदकों को पता होना चाहिए की वह इस भर्ती के लिए पात्रता रखते है या नहीं इसके बाद ही आवेदन फॉर्म को फिल करना चाहिए|
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक 10 दिसम्बर 2024 से 8 जनवरी 2025 के मध्य में ही एक्टिव रहेगी|
  • सभी आवेदकों को आवेदन करने के लिए recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो लॉग इन करके अपना आवेदन जमा करवा सकते है और अगर प्रथम बार कर रहे है तो रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • ऑनलाइन आवेदन में पूछी गई जानकारी को कक्षा 10वीं की मार्कशीट के अनुसार ही फिल कर देवें इसके बाद में एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सबमिट कर देवें|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन कब से भरे जाएंगे?

इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 10 दिसम्बर 2024 से भरे जाएंगे जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2025 है|

यह अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा डब्ल्यू.पी. (सी) संख्या 12047/2016 शीर्षक पूनम एवं अन्य बनाम यूओआई एवं अन्य तथा डब्ल्यू.पी. (सी) संख्या 3323/2017 शीर्षक मदन सिंह बनाम यूओआई एवं अन्य में पारित न्यायालयीन आदेश 10-10-2018 के अनुसार, 179 अभ्यर्थी जिन्होंने 28-02-2016 को आयोजित विषय परीक्षा (निरीक्षक हिंदी अनुवादक भर्ती-2015) में भाग लिया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था, जिनके रोल नंबर नीचे दिए गए हैं, उन्हें एक बार के उपाय के रूप में नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति है, भले ही वे अधिक आयु के हो गए हों) सभी कैंडिडेट के रोल नंबर यह रहे-

15500021550001115500611155006341550063515500617
155000281550003115500633155006421550064415500638
155000421550004915500641155006511550065215500645
155000621550006515500650155000171550002315500654
155000891550009415500012155000361550003715500027
155001091550011315500035155000571550005915500039
155001391550014115500073155000741550008015500061
155001711550017215500095155000971550009815500084
155001901550019415500117155001241550012915500102
155002111550021315500153155001631550016515500137
155002341550023815500175155001771550018015500169
155002661550027015500196155002041550020515500187
155002871550029015500218155002211550022715500210
155003031550031415500245155002471550022715500343
155003281550033215500277155002791550024815500230
1550035115500352155002794155002951550028515500253
155003781550038215500316155003171550029715500286
155003951550039815500335155003361550032415500301
155004241550042715500353155003621550034015500327
155004471550045215500385155003861550036815500375
155004631550046715500430155004051550038715500392
155005071550051215500399155004341550040715500410
155005261550052715500453155004541550043515500443
155005551550045215500472155004811550045515500457
155005781550046715500513155005201550049415500499
155005951550051215500530155005341550052215500524
15500607 1550052715500563155005661550053515500543
155006311550056115500585155005871550057215500576
1550064015500584155005971550060015500591
1550064915500596155006141550061515500601
1550061915500639155006471550060315500593

1 thought on “ITBP Inspector Vacancy 2024 (नोटिफिकेशन), शैक्षणिक योग्यता, पद”

Leave a Comment