Rajasthan BSTC Fees Refund 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा इस वर्ष बीएसटीसी परीक्षा के आयोजन से लेकर कॉलेज अलॉटमेंट तक की प्रक्रिया करवाई गई थी| बोर्ड द्वारा राजस्थान के विभिन्न शहरो में परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को करवाया गया था जिसके बाद सभी अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करवाई गई थी| काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को कॉलेज अलॉटमेंट 4 अगस्त को किया गया था जिसमे निर्धारित सीट पर उम्मीदवारों का चयन किया गया| जिन उम्मीदवारों के अंक काफी कम थे उन सभी को बोर्ड द्वारा फीस लोटने के लिए रिफंड फॉर्म स्टार्ट कर दिए है जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है|
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन हर वर्ष करवाया जाता है, इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन लगभग 25000 सीट के लिए करवाया गया था| काउंसलिंग प्रक्रिया 20 से 30 जुलाई के मध्य में करवाई गई थी जिसमे राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में उपस्थित होने वाले अधिकतर विधार्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था लेकिन काउंसलिंग प्रक्रिया में उन्ही विधार्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट होती है जिन्होंने कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त किये हो|
प्राधिकरण द्वारा काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उन सभी विधार्थियों को फीस रिफंड करती है जिन्हें कॉलेज आवंटित नहीं हो पाई है| वह सभी अभ्यर्थी जिनको कॉलेज आवंटित नहीं हुई थी वे अपना फीस रिफंड फॉर्म फॉर्म बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है| ध्यान रहे की यह फीस रिफंड फॉर्म केवल काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार ही भरे|
Exam Name | BSTC/Pre D.El.Ed |
Conducted Body | Vardhman Mahaveer Open University, Kota |
Location | Rajasthan |
Exam Type | Entrance |
Exam Date | 30 June |
Fees Refund Form Start | 03 October, 2024 |
Apply Mode | Online |
Official Website | predeledraj2024.in |
प्री डीएलएड प्रवेश में असफल रहे सभी अभ्यर्थी अपना फीस रिफंड फॉर्म 03 अक्टूबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है|
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड डेट
राजस्थान प्री डीएलएड/बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म 03 सितम्बर से शुरू हो चुके है जिसमे आप सभी अपना फॉर्म भर कर रिफंड ले सकते है| उम्मीदवार जिन्होंने 3000 काउंसलिंग फीस जमा करवाई थी और कॉलेज में प्रवेश से वंचित रह गए सभी अभ्यर्थी 03 अक्टूबर 2024 से अपना फीस रिफंड फॉर्म बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जमा करवा सकते है| फीस रिफंड प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश बोर्ड द्वारा दिए गए है जिसे सभी अभ्यर्थी आवश्यक रूप से फॉलो अवश्य करे|

आवश्यक निर्देश
प्री डी.एल.एड या बीएसटीसी परीक्षा, 2024 में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपना फीस रिफंड फॉर्म भर सकते है| बीएसटीसी परीक्षा में ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले वह सभी अभ्यर्थी फीस रिफंड में हिस्सा ले सकते है जो प्रवेश में असफल रहे है| काउंसलिंग पंजीयन शुल्क एवं प्रवेश शुल्क राशि रिफंड की जाएगी रिफंड प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भरना होगा| अभ्यर्थी अपने माता पिता या खुद के खाता विवरण को ही डाले अन्य किसी भी व्यक्ति का खाता विवरण प्राधिकरण द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा|
- अगर अभ्यर्थी कीस भी कारण वश अपना फीस रिफंड फॉर्म नहीं भरता है, तो उसे किसी भी प्रकार से काउंसलिंग फीस नहीं लौटाई जाएगी|
- जिन उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित नहीं हुई है उनको 100 रुपए की राशि काटकर बाकी काउंसलिंग राशि रिफंड कर दी जाएगी|
- जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित तो हो गई थी लेकिन वह किसी कारण वश कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं कर पाए उन सभी कैंडिडेट के 500 रुपए काटकर शेष राशि आवेदक के खाते मे रिफंड की जाएगी|
- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने फॉर्म में अपनी योग्यता को गलत भरकर कॉलेज में रिपोर्टिंग की और उनका प्रवेश अस्वीकार कर लिया गया उन्हें काउंसलिंग की 3000 रुपए काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जाएगी|
- उम्मीदवार को फीस रिफंड में आवेदन करते समय अपने खुद का माता या पिता में से किसी एक का खाता विवरण जमा करवाना होगा|
- कैंडिडेट जो फीस रिफंड के लिए आवेदन करना चाहते है वह सभी अपनी बैंक पासबुक की प्रथम प्रष्ट जहाँ पर IFSC Code दिख रहे हो वही अपलोड करनी है|
- अगर उम्मीदवार को शीघ्र राशी रिफंड चाहिए तो आवेदक अपना बैंक अकाउंट विवरण जमा करवाएं|
- आवेदक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से फीस रिफंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है|
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म कैसे भरे?
- प्री. डी.एल.एड. काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश से वंचित रहे है वह सभी फीस रिफंड फॉर्म 03/10/2024 से जमा कर सकते है|
- उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर विजिट करना होगा|
- ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Apply For Refund” का विकल्प दिया गया होगा|
- सभी असफल उम्मीदवार “Apply For Refund” पर क्लिक करे|
- उम्मीदवार को फीस रिफंड फॉर्म में Roll Number, Form Number, Candidate’s Name, Father’s Name, Mother Name, Date Of Birth जानकारी को सबमिट कर प्रोसीड पर क्लिक करे|
- अब अपने खाता विवरण डाल कर फाइनल सबमिट करे|
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे?
- राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड प्रक्रिया में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह सभी अपने फीस रिफंड स्टेटस को चेक कर सकते है की उनकी फीस रिफंड हुई या नहीं|
- अगर आपने भी फीस रिफंड फॉर्म भरा था और आप फीस रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना फीस रिफंड स्टेटस चेक कर सकते है|
- सभी कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे जहाँ आपको होमपेज पर “Refund Status” का विकल्प शो होगा|
- अब उम्मीदवार “Refund Status” पर क्लिक करे और पूछी गई जानकारी को सबमिट करे| नवीनतम विंडो में आपको फीस रिफंड हुई है या नहीं हुई है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी|
फीस रिफंड ऑफिशियल नोटिस | क्लिक हियर |
बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म | क्लिक हियर |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक हियर |
बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म कब से शुरू होंगे?
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म 03 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुके है जिसमे वह सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जिन्होंने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला था और जिन्होंने आवेदन किया कॉलेज आवंटित भी हुई लेकिन प्रवेश नहीं लिया है|
का में बीएसटीसी फीस रिफंड स्टेटस चेक कर सकता हु?
जी हाँ, आप बीएसटीसी 2024 काउंसलिंग फीस रिफंड हुई है या नहीं हुई है इसका स्टेटस चेक कर सकते है| फीस रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर रिफंड स्टेटस विकल्प की हेल्प लेनी होगी|

मेरा नाम लोकेश कुमार सुथार है और में राजस्थान के डूंगरपुर जिले का निवासी हूँ| में एजुकेशन सेक्टर में पिछले दस वर्षो से कार्यरत हु में ब्लॉग्गिंग के साथ में छात्रों को पढ़ाने का कार्य भी करता हु, में एजुकेशन फील्ड में काफी समय से आर्टिकल लिख रहा हूँ|