Rajasthan BSTC Notification 2025, राजस्थान प्री डीएलएड के आवेदन शुरू @predeledraj2025.in

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan BSTC Notification 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है| बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है जिसमे राजस्थान के कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करवाते है| प्रत्येक वर्ष लाखो विधार्थियों में करीबन 25000 तक विधार्थियों को कॉलेज आवंटित की जाएगी| ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है|

वें सभी विधार्थी जो राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक बनना चाहते है उन्हें राजस्थान प्री डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है| अगर आपका भी सपना राजस्थान में प्राथमिक शिक्षक बनने का है तो आपको बीएसटीसी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना होगा| बीएसटीटी परीक्षा का आयोजन हर वर्ष करवाया जाता है इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन 01 जून 2025 को करवाया गया|

महत्वपूर्ण सूचना: राजस्थान प्रीडीएलएड परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है| पूर्व में अंतिम तिथि 11 अप्रैल रखी गई थी जिसे बढ़ाकर वर्तमान में 21 अप्रैल 2025 कर दी गई है| सभी उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन जमा करवा सकते है|
Rajasthan BSTC Notification 2025 Released

Rajasthan BSTC Notification 2025 – Overview

राजस्थान बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है जिसमे आप सभी पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते है| ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 रखी गई है| प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन वीएमओयू कोटा द्वारा जारी किया गया था|

Rajasthan PTET 2025

राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2025 में प्री डीएलएड परीक्षा के आयोजन से लेकर कॉलेज आवंटन तक की जिम्मेदारी कोटा के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी को सौपी गई है| बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साथ में परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है| परीक्षा का आयोजन 01 जून 2025 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाएगा|

प्री डीएलएड एक एंट्रेंस परीक्षा है, इस परीक्षा में वह सभी उम्मीदवार आवेदन करते है जो राजस्थान में प्राइमरी टीचर बनना चाहते है| राजस्थान में प्राइमरी टीचर यानी की कक्षा 1 से 5 तक के विधार्थियों को पढ़ाने के लिए बीएसटीसी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए| उम्मीदवार जो इस एंट्रेंस परीक्षा में आवेदन करना चाहते है वह सभी इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े क्युकी इस लेख में हमने राजस्थान बीएसटीसी/प्रीडीएलएड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है|

Post NameBSTC Notification
Conducted BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota
Total SeatApprox. 25000
StaeRajasthan
Exam TypeEntrance
Application Form06 March 2025 to 21 April 2025
CategoryEducation Update
Official Websitepredeledraj2025.in

अभ्यर्थी आवेदन से जुडी समस्त जानकारी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर चेक कर सकते है, हमने इस लेख में आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से सम्बंधित जानकारी शेयर की है|

Predeledraj2025 Application form Date

आयु सीमा

राजस्थान बीएसटीसी 2025 में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है, सभी आयु वर्ग के अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ली है वह अपना आवेदन जमा करवा सकते है|

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है या फिर वर्तमान सत्र में कक्षा 12वीं में अध्ययन कर रहे है तो वह सभी आवेदन जमा करवा सकते है|

राजस्थान बीएसटीसी 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू06 मार्च 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि21 अप्रैल 2025
करेक्शन फॉर्म20 से 23 अप्रैल 2025
एडमिट कार्डपरीक्षा से 10 दिन पूर्व
परीक्षा तिथि01 जून 2025
रिजल्टअगस्त 2025

आवेदन शुल्क

इस इंट्रेंस परीक्षा में आवेदन करने के लिए बोर्ड द्वारा एक निर्धारित आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है| इस परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी वर्ग के विधार्थियों के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क रखी गई है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा|

राजस्थान प्री डीएलएड 2025 एग्जाम पैटर्न

भाग विषयप्रश्नों की संख्या1 प्रश्न के अंकमार्क्स
मानसिक क्षमता503150
राजस्थान सामान्य ज्ञान 503150
शिक्षण का दृष्टिकोण और योग्यता 503150
अंग्रेज़ी 20360
हिंदी/संस्कृत30390
टोटल200600
  • मानसिक क्षमता: मानसिक क्षमता जिसे हम रीजनिंग के नाम से जानते है जिसमे आपको अनालोजी, डिस्क्रिमिनेशन, रिलेशनशिप, घडी, दुरी, लॉजिकल थिंकिंग से जुड़े टॉपिक शामिल है|
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान: राजस्थान सामान्य ज्ञान में तीन विषयो से प्रश्न पूछे जाते है, जियोग्राफी, हिस्ट्री, कला संस्कृति| इस विषय से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है|
  • शिक्षण का दृष्टिकोण और योग्यता: इस टॉपिक से भी 50 प्रश्न पूछे जाते है लेकिन इसमें अंको की गणना उत्तर वरीयता के अनुसार दी जाती है|
  • अंग्रेज़ी: Spotting Errors, Narration, Comprehension, Prepositions, Connectives, Correction of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
  • संस्कृत: उच्चारण स्थान, संधि, समास, शब्द शुद्धि, स्त्रीलिंग, पुर्लिंग, नपुसंकलिंग, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्य, लिंग वचन|
  • हिंदी: पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, संधि विच्छेद, समास, शब्द शुद्धि, वाक्य पहचान, विभक्ति, धातुरूप, उपसर्ग एवं प्रत्यय|

राजस्थान बीएसटीसी 2025 में आवेदन कैसे करे?

  • राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन लिंक 06 मार्च से 21 अप्रैल 2025 के मध्य एक्टिव रहेगी|
  • अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2025.in पर विजिट करे|
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको “फॉर्म 2025” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे|
  • अपने बारे में पूछी गई समस्त जानकारी को सही से भरे|
  • सभी जानकारी को सही से भरने के पश्चात अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फाइनल प्रिंट अपने पास में रखे|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑनलाइन आवेदनक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक हियर

बिएसटीसी 2025 हेल्पलाइन नंबर

  • आवेदन से संबंधित मुद्दे: 7878761702, 7878760165
  • बैंक भुगतान से संबंधित मुद्दे: 8852800839, 9116996724 (sher.sisodiya@hdfcbank.com)
  • समन्वयक कार्यालय (समय: सुबह 08:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक): 9116828238 (helpdeskpredeled@vmou.ac.in)

में इस वर्ष 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हु तो क्या में बीएसटीसी में आवेदन कर सकते है?

जी हाँ आप आवेदन कर सकते है|

राजस्थान बीएसटीसी 2025 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

बीएसटीसी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च से 21 अप्रैल 2025 के मध्य में आयोजित किए जाएंगे|

8 thoughts on “Rajasthan BSTC Notification 2025, राजस्थान प्री डीएलएड के आवेदन शुरू @predeledraj2025.in”

    • The age limit for Soldier (General Duty) is 17.5–21 years
      The age limit for Soldier Technical is 17.5–23 years
      The age limit for Soldier Clerk/Store Keeper Technical is 17.5–23 years
      The age limit for Soldier Nursing Assistant is 17.5–23 years

      Reply

Leave a Comment