Rajasthan PTET 2025 (आवेदन शुरू), राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan PTET 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा इस वर्ष राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के आयोजन से लेकर कॉलेज आवंटन तक की समस्त जिम्मेदारी ली है| राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है क्युकी इस कोर्स के पश्चात ही राजस्थान के विधार्थी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक अध्यापक बन सकते है| राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो कोर्स के लिए करवाया जाता है, दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीएड|

वें सभी अभ्यर्थी जो राजस्थान में अध्यापक बनना चाहते है उन्हें पीटीईटी कोर्स और बीएसटीसी कोर्स में से किसी एक कोर्स में एडमिशन लेना अनिवार्य है| अगर आप भी माध्यमिक स्तर के विधार्थी आवेदन करना चाहते है तो वह Rajasthan PTET 2025 का यह लेख आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्युकी हमने इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप अपना आवेदन जमा करवा सकते है|

Rajasthan PTET 2025 Notification Released

Rajasthan PTET 2025 – Highlight

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किए गए है, जिसमे योग्यता अनुसार अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करवा सकते है| इच्छुक और पात्रता रखने वाले विधार्थी अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते है| इस एंट्रेंस परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 रखी गई है| परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को करवाया जाएगा|

PTET Admit Card 2025

Rajasthan BSTC Notification 2025

राजस्थान उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के अध्यापक बनने के लिए पीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बीएड कोर्स में एडमिशन प्राप्त करना होगा| आप सभी का स्वागत है इस लेख में जहाँ आपको Rajasthan PTET 2025 Notification के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, साथ में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है|

Post NamePre Teacher Education Test
Conducted BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota
Exam TypeEntrance
StateRajasthan
Application Form05th March 2025 to 25th April 2025
Tentative Exam Date15th June, 2025
CategoryEducation Update
Official Websiteptetvmoukota2025.in

आयु सीमा

बोर्ड द्वारा विधार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नही की गई है, किसी भी वर्ष का अभ्यर्थी इस इंट्रेंस परीक्षा में आवेदन कर सकते है|

आवेदन शुल्क

पीटीईटी परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए 500 रुपए की एप्लीकेशन फीस रखी है जिसका भुगतन ऑनलाइन पेमेंट मेथड से करना होगा|

शैक्षणिक योग्यता

  • दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम: इस कोर्स में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना अनिवार्य है|
  • चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम: इस कोर्स में केवल ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है, अगर उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है तो वह इस वर्ष आवेदन कर सकते है|

राजस्थान पीटीईटी 2025 का नवीनतम एग्जाम पैटर्न

विषयप्रश्नमार्क्स
मानसिक क्षमता50150
शिक्षण अभिवृत्ति एवं योग्यता परीक्षण50150
सामान्य जागरूकता50150
भाषा प्रवीणता50150
कुल200600
  • मानसिक क्षमता: समानता, सादृश्यता परिक्षण, श्रंखला/श्रेणीक्रम, वर्तनी एवं शब्द का व्यवस्थीकरण, शब्द निर्माण, दिशा और दुरी, रक्त सम्बन्ध, कथन एवं तर्क, कारण एवं कार्य|
  • शिक्षण अभिवृत्ति एवं योग्यता परीक्षण: सामाजिक परिपक्वता, व्यावसायिक प्रतिबद्धता, अंत: वैयक्तिक सम्बन्ध, संप्रेक्षण क्षमता, सजगता, नेतृत्व गुण|
  • सामान्य जागरूकता: सिन्धु घाटी सभ्यता, वैदिक सभ्यता, मगध साम्राज्य, राजस्थान इतिहास के महत्वपूर्ण स्त्रोत, राजस्थान का इतिहास-I (प्रतिहार, गुहिलएवं राठौड़ राजवंश), राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार, राजस्थान की नदियाँ एवं झीले, राजस्थान में कृषि, राजस्थान में प्रमुख उद्योग, राजस्थान में चित्रकला, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य, जनजातियां एवं संस्कृति|
  • भाषा प्रवीणता: भाग-डी में दो विषय से प्रश्न पूछे जाते है, हिंदी और अंग्रेजी उम्मीदवार दोनों में से किसी भी एक विषय को साल्व्ड कर सकते है|

राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • राजस्थान पीटीईटी 2025 में आवेदन करने की लिंक 05 मार्च से 17 अप्रैल 2025 के मध्य एक्टिव रहेगी|
  • उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करे|
  • अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन करना होगा जैसे 12वीं पास अभ्यर्थी चार वर्षीय बीएड और स्नातक पास अभ्यर्थी दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम का चयन करे|
  • कोर्स चयन के पश्चात नवीनतम स्क्रीन में आपको “Fill Application Form” पर क्लिक करे|
  • अभ्यर्थ का नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर, पेमेंट आप्शन का चयन कर प्रोसीड पर क्लिक करे|
  • अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर का फोटो, थंब प्रेस फोटो अपलोड कर नेक्स्ट पर क्लिक करे|
  • अभ्यर्थी के बारे में पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज कर फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार पुन: समस्त जानकारी को चेक कर लेवें|
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान कर फाइनल सबमिट करे|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
अप्लाई ऑनलाइन क्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक हियर

राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

इस इंट्रेंस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च 2025 से शुरू होंगे|

पीटीईटी 2025 हेल्पलाइन डिटेल्स

  • पूरा पता: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा रावतभाटा रोड, कोटा-324010, राजस्थान (भारत)
  • फ़ोन नंबर: 0744-2471156, +91-636702652
  • ईमेल: ptet2025@vmou.ac.in
  • आईसीआईसी हेल्पलाइन नंबर: 8169219014