Rajasthan RTE Admission Form 2025, राजस्थान प्राइवेट स्कूल में निशुल्क एडमिशन फॉर्म शुरू ऐसे करे आवेदन

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan RTE Admission Form 2025: राजस्थान स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट और राजस्थान काउंसिल ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा राजस्थान आरटीई एडमिशन 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| राजस्थान आरटीई सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है जिसमे सभी पात्र विधार्थी का एडमिशन 07 अप्रैल 2025 तक जमा करवाया जा सकता है|

वें सभी विधार्थी जिनकी वर्षीय आयु एक लाख से कम है वह सभी आरटीई में एडमिशन करवा सकते है, आरटीई 2009 अधिनियम के अनुसार 14 वर्ष तक के सभी विधार्थियों को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई गई है| सरकार द्वारा निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम के तहत सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है| इस निशुल्क आवेदन प्रक्रिया में विधार्थियों का चयन ऑनलाइन लाटरी सिस्टम के अनुसार किया जाएगा|

Rajasthan RTE Admission Form 2025

Rajasthan RTE Admission Form 2025 – Overview

राजस्थान में लगभग 40000 निजी विद्यालय है जो आरटी ई से मान्यता प्राप्त है, इसमें विधार्थियों को अपने आस पास के एरिया के निजी विद्यालय का चयन करना होगा जिसमे उसको अध्यन करना है| जो भी अभिभावक अपने विधार्थियों को फ्री में पढ़ाना चाहते है वह आवेदन 25 मार्च से 07 अप्रैल 2025 के मध्य में जमा करवा देवें| हमने इस लेख में आरटीई एडमिशन 2025 से जुडी समस्त जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से आवेदन कर सकते है|

Rajasthan New Vacancy 2025

जैसा की आप सभी जानते है की भारत में नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है जिसे हम आरटीई 2009 के नाम से जानते है| राजस्थान सरकार द्वारा नि:शुल्क और अनिवार्य बल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 को पुरे प्रदेश भर में 01 अप्रैल 2010 को लागू किया गया था जिसमे बताया गया है की कक्षा 8 वीं तक सभी कमजोर वर्ग के विधार्थियों को निशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है| सभी प्राइवेट विद्यालय में 25 प्रतिशत सीट आरटीई के अन्तर्गर फिल की जाएगी|

Article RegardingRTE Admission Rajasthan 2025
UnderRTE Free and Compulsory Education Act (RTE Act) 2009
Application Form Date25th March 2025 to 07th April 2025
Admission forPre Primary 3+ (PP.3+) to First Class
Age Limit3 to 7 years
StateRajasthan
Selection ProcessLottery System
Result Date09 April 2025
Academic Year2025-26
StateRajasthan
Official Websiterajpsp.nic.in

कैंडिडेट राजस्थान आरटीई एडमिशन प्रोसेस 2025 से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर विजिट करे|

राजस्थान आरटीई में एडमिशन के लिए आयु सीमा

विद्यालय में प्रवेश हेतु सभी बालक-बालिका की न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा की गणना 31 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी| आयु सीमा समबन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल विज्ञप्ति अवश्य देखनी चाहिए|

कक्षाआयु सीमा
प्री प्राइमरी 3+ (PP.3+) 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम
फर्स्ट6 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम

राजस्थान निशुल्क शिक्षा प्रवेश 2025 महत्वपूर्ण तिथि

महत्वपूर्ण इवेंटतिथि
विज्ञापन जारी करना दिशा निर्देश जारी होने के पश्चात
सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना 24 मार्च 2025 तक
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व् दस्तावेज अपलोड करना 25 मार्च से 07 अप्रैल 202 तक
ऑनलाइन लाटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालको का वरीयता कर्म निर्धारण करना09 अप्रैल 2025
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करना 09 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक
शेष समस्त आवेदन ओटोवेरीफाई करना 22 अप्रैल 2025
अभिभावक द्वारा दस्तावेजो में संशोधन करना 09 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की पुन: जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा) 09 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक
विद्यालय द्वारा रिजेक्शन रिक्वेस्ट किए जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना| 11 अप्रैल से 05 मई 2025 तक
संशोधित दस्तावेज विद्यालय द्वारा जांच नहीं किए जाने पर ऑटोवेरीफाई करना|06 मई 2025
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटी ई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन)09 मई से 15 जुलाई 2025 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटी ई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन) 16 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटी ई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर) (अंतिम चरण)06 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक

महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस तरह की स्कीम में उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी अनिवार्य है, केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विधार्थी को ही इस स्कीम के तहत फायदा मिलने वाला है|

  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
  • बच्चों और माता-पिता की पासपोर्ट आकार की फोटो।
  • अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • DOB प्रमाणपत्र
  • अनाथालय, एचआईवी की रिपोर्ट, युद्ध विधवा, आदि प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • बीपीएल कार्ड
  • राशन कार्ड
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, आदि.

राजस्थान आरटीई एडमिशन फॉर्म 2025 कैसे भरे?

  • जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है वह आरटीई में एडमिशन करवा सकते है| ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 07 अप्रैल 2025 तक लिंक एक्टिव रहेगी|
  • निशुल्क शिक्षा में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर विजिट करे|
  • होमपेज पर आपको निशुल्क शिक्षा अधिनियम 2009 लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • अभ्यर्थी को नवीनतम स्क्रीन पर ‘ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ पर क्लिक करे‘ पर क्लिक करे|
  • सभी निर्देश को सही से पढ़कर टिक मार्क करे और आगे बढे|
  • विधार्थी से सम्बंधित सभी डिटेल्स भरे और इसके पश्चात फाइनल सबमिट करे|
  • आवेदन फॉर्म पूर्णतया भरने के पश्चात फाइनल सबमिट करे और आवेदन की प्रिंट अपने पास में रख लेवें|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
अप्लाई ऑनलाइन क्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

राजस्थान आरटीई 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

आरटीई के एडमिशन फॉर्म 25 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तक भरे जाएँगे|

Leave a Comment