Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024, सफाई कर्मचारी के 23820 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024: राजस्थान लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट द्वारा राजस्थान सफाई कर्मचारी के 23820 पदों पर ऑनलाइन भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे सभी अनपढ़ और पढ़े लिखे अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते है इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है इसलिए आप सभी भारतीय और राजस्थान के नागरिक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में आवेदन जमा करवा सकते है जिसके बारे में हमने सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के अंत में दी है|

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में उपस्थित नगरपालिका सहित 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के लगभग 23820 रिक्तो पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है| इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन एसएसओ पोर्टल की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप अपना आवेदन जमा करवा सकेंगे| इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य उन सभी सरकारी निकायों की सफाई रखने का है जहाँ पर वर्तमान में आवागमन काफी ज्यादा है और सफाई के इंतजाम कम है|

राजस्थान के बहुत सारे बेरोजगार युवा साथी इस भर्ती में अपना आवेदन जमा करवा सकते है, सभी राजस्थान के युवा अपना ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2024 के मध्य में जमा करवा सकते है| इस भर्ती में किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नही किया जाएगा तो आप इस भर्ती में आवेदन जमा करवा सकते है| इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के बार में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए चयन प्रक्रिया हैडिंग पर जाए|

Post NameSafai Karmchari
Conducted BodyLocal Self Government Department
Vacancy23820
Job LocationRajasthan
Apply modeOnline
CategoryGovt Jobs
Official Websitelsg.urban.rajasthan.gov.in

सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in और राजस्थान एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते है|

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024 Notification

राजस्थान के सभी बेरोजगार युवाओ और साफ-सफाई को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित तिथि अन्तराल में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे| यह भर्ती उन सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो नौकरी तो करना चाहते है लेकिन वह पढ़े लिखे नहीं है, अगर आपने अपनी पढाई नही की है तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है क्युकी इस भर्ती में बिना पढ़े लिखे अभ्यर्थी भी अपना आवेदन जमा करवा सकते है|

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024 notification जारी कर दिया गया है ऑनलाइन आवेदन 25 सितम्बर से शुरू

आवेदनकर्ता केवल अपनी इच्छाअनुसार एक ही नगरीय निकाय के लिए आवेदन कर सकता है और अगर वह दो नगरीय निकायों से आवेदन करता है तो उसका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा|

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य में होनी अनिवार्य है क्युकी अगर उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष पूरी नहीं हुई है तो वह इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होगा|

राजस्थान सफाई कर्मचारी गैर अनुसूचित क्षेत्र रिक्त पद

क्र.सं.नगरीय निकायपद
1.जयपुर ग्रेटर 3370
2.जयपुर हैरिटेज 707
3.चौमु171
4.सांभर 59
5.चाकसू 64
6.कोटपुतली 143
7.फुलेरा 63
8.जोबनेर 57
9.किशनगढ़-रेनवाल68
10.शाहपुरा 107
11.विराटनगर 57
12.बगरू 112
13.सीकर 550
14.फतेहपुर 237
15.लक्ष्मणगढ़ 90
16.रामगढ़ 42
17.श्रीमाधोपुर46
18.निकथाना66
19.खण्डेला56
20.रिंग्स91
21.लोसल84
22.झुंझनु284
23.नवलगढ़175
24.चिडावा125
25.बिसाऊ 72
26.बग्गड़35
27.खेतड़ी 24
28.मंडावा 70
29.मुकन्दगढ़ 41
30.सूरजगढ़ 60
31.पिलानी 96
32.उदयपुरवाटी 86
33.विद्याविहार 46
34.दौसा 198
35.लालसोट 87
36.बांदीकुई 99
37.अलवर 390
38.खेरली 13
39.राजगढ़ (अलवर)37
40.खैरथल 104
41.तिजारा 75
42.बहरोड़ 70
43.भिवाड़ी 347
44.भरतपुर410
45.बयाना 104
46.डिग 76
47.कामा 82
48.नदबई 53
49.वैर 39
50.कुम्हेर61
51.भुसावर 55
52.नगर63
53.धौलपुर333
54.बाड़ी 194
55.राजाखेड़ा 11
56.सवाईमाधोपुर 258
57.गंगापुरसिटी 315
58.करौली 229
59.हिंडोनसिटी 328
60.टोडाभीम 51
61.अजमेर 470
62.ब्यावर 177
63.किशनगढ़ 81
64.केकड़ी 74
65.पुष्कर 68
66.सरवाड़ 47
67.विजयनगर 70
68.टौंक 248
69.निवाई 33
70.मालपुरा 96
71.देवली 17
72.टोडारायसिंह 49
73.उनियारा 15
74.भीलवाडा 246
75.शाहपुरा(भीलवाडा)45
76.गंगापुर 41
77.जहाजपुर 13
78.आसीन्द 29
79.गुलाबपुरा 51
80.माडलगढ़ 24
81.नागौर 160
82.लाडनू 50
83.मेड़तासिटी 68
84.मकराना231
85.कुचामनसिटी 71
86.डीडवाना 100
87.परबतसर 25
88.नांवा 48
89.कुचेरा 65
90.मुडवा 34
91.उदयपुर 407
92.फतेहनगर 12
93.भिंडर 14
94.कानोड़ 21
95.राजसमन्द 50
96.नाथद्वारा 38
97.आमेट 24
98.देवगढ़ 18
99.चित्तोड़गढ़ 156
100.निम्बोहेडा 104
101.बड़ीसादड़ी 24
102.कपासन 24
103.बैंगु 22
104.जोधपुर उत्तर 345
105.जोधपुर दक्षिण 417
106.फलौदी 70
107.पीपाडशहर 74
108.बिलाडा 63
109.जैसलमेर 138
110.पोकरण 87
111.सिरोही 55
112.शिवगंज 3
113.पिण्डवाडा 23
114.पाली 296
115.सोजतसिटी 104
116.सादड़ी 63
117.बाली 25
118.तख़्तगढ़ 32
119.सुमेरपुर 87
120.जैतारण 64
121.खुडाला फालना55
122.रानिखुर्द 55
123.जालौर 98
124.सांचौर 78
125.भीनमाल 65
126.बाड़मेर 140
127.बालोतरा 85
128.बीकानेर 1037
129.देशनोक 46
130.नोखा 102
131.श्रीडूंगरगढ़ 247
132.श्रीगंगानगर 306
133.रायसिंहनगर 13
134.गजसिंहपुर 9
135.श्रीकरणपुर 30
136.अनूपगढ़ 80
137.सादुलषहर 20
138.सूरतगढ़ 94
139.पदमपुर 24
140.केसरीसिंहपुर 16
141.हनुमानगढ़ 116
142.नोहर 11
143.पीलीबंगा 39
144.भद्र 39
145.संगरिया 47
146.रावतसर 79
147.चुरू 307
148.रतनगढ़ 114
149.सुजानगढ़ 303
150.सरदारषहर 193
151.राजगढ़(चुरू)112
152.छापर 29
153.बिदासर 67
154.राजलदेसर 33
155.तारानगर 50
156.रतननगर 33
157.कोटाउत्तर 448
158.कोटादक्षिण 836
159.कैथून 40
160.सांगोद 27
161.रामगंजमंडी 58
162.बारां 158
163.छबड़ा 41
164.मांगरोल 36
165.अंता 53
166.झालावाड 80
167.भवानीमंडी 36
168.झालरापाटन 10
169.पिडावा 28
170.अकलेरा 33
171.बूंदी 185
172.लाखेरी 40
173.के.पाटन19
174.नैनवां 15
175.कापरेन 28
176.इंद्रगढ़5

राजस्थान सफाई कर्मचारी अनुसूचित क्षेत्र रिक्त पद

क्र.सं.नगरीय निकायपद
1.आबूपर्वत34
2.आबुरोड 124
3.सलुम्बर 12
4.प्रतापगढ़ 58
5.छोटीसादड़ी 22
6.बाँसवाड़ा 89
7.कुशलगढ़ 20
8.डूंगरपुर 58
9.सागवाडा13

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन मोड में स्वीकार की जाएगी| ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के सभी कैंडिडेट को 600 रुपए और अन्य समस्त अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है हालाँकि यह फीस केवल एक ही बार ओटीआर करते समय जमा करवानी है|

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता होने की आवश्यकता नहीं है इस भर्ती में अनपढ़ अभ्यर्थी भी अपना आवेदन जमा करवा सकता है|

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है लेकिन भारतीय नागरिकता होना अनिवार्य है अगर आपके पास भारतीय नागरिकता नहीं है तो आप इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकेंगे|

चयन प्रक्रिया

सभी आवेदकों का चयन लोटरी के माध्यम से करवाया जाएगा| इस भर्ती में सभी आवेदकों का चयन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा|

उम्मीदवार का अंतिम चयन पुलिस वेरिफिकेशन के पश्चात ही होगा| इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी आवेदकों को पे मैट्रिक्स लेवल -1 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा|

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करे?

  1. ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन 7 अक्टूबर से 6 नवम्बर के मध्य में ही कर सकेंगे इसका विशेष ध्यान अवश्य रखे|
  2. आवेदन करने के लिए अभी एसएसओ पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे|
  3. अब उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करने के लिए सबसे पहले लॉग इन क्रेडेंशियल से लॉग इन करे|
  4. रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक कर अपना ओटीआर कर देवें अगर पहले से ओटीआर कर दिया है तो अप्लाई पर क्लिक कर आवेदन जमा करवाएँ|
  5. आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़े और जमा करवा देवें और अंत में आवेदन फाइनल सबमिट करने पर आवेदन की प्रिंट अपने पास में अवश्य रखे|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में क्या काम करना होगा?

सफाई कर्मचारी में आप सभी को एक विभाग दिया जाएगा जिसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी आपकी होगी|